![]() |
Credit Canva |
hair problems_loss बाल को झड़ने और टकला होने से कैसे रोके सारे समाधान |
Credit Canva आंखों और होठों से ज्यादा बालों कि चर्चा क्यों होती हैं। क्योंकि इंसान की खूबसूरती उसकी बालों से होती हैं। और हमारे देश भारत india में बहुत लोग बालों के समस्या से परेशान है। झरते बाल आदमी के आत्मविश्वास को गिरा देता हैं तो हमें लगा कि क्यों न आपकी बालों को बचाने का तरीका ढूंढा जाए या रास्ता दिखाया जाए।बालों का अहमियत क्या होता हैंबालों से लोगों की personality चेंज हो जाती है। गंजा। होते है। तो कैसा दिखता हैं। 20 25 साल के लड़के की बाल झड़ता हैं तो आत्मविश्वास confidence गिर जाता हैं तो बहुत सारे चीज़ों को प्रभावित करता हैं जॉब को करियर को पढ़ाई को और जो चीजें अपने अच्छा लुक से कर सकते थे। और आज के समय में सूरत बाल से ही अच्छा लगता हैं। अगर शादी सेट होता हैं तो सबसे पहले उसका फोटो मांगते है। उसमें बाल देखते हैं। अब बात की बहुत जरूरत है इंसान मेडिकल एक्सपर्ट्स डॉ.गौरांग के कहना है कि बालों का इलाज कैसे होगा। Bollywood में कौन कौन एक्टर हेयर transplane करवाया है पहला सलमान खान ने hair transplane करवा रखा है और रणवीर कपूर ने करवा रखा है गुलशन ग्रोवर ने भी करवा रखा है बॉलीवुड सेलिब्रिटी yung से लेकर ओल्ड तक सब करवाया है और हेयर ट्रांसप्लांट 2 3 बार करवाया जा सकता हैं। क्या hair transplane से लोग मर जाते है:- पहले तो लोगों को यही लगता था कि बाल दुबारा नहीं जाम सकते हैं impossible हैं। लेकिन अब possible है बाल जाम सकते है और लोगों को लगता हैं कि सिर पर सर्जरी हो रहे हैं। सुइयां चुभाई जा रही है तो इसका effect हो सकता हैं सिर भी डैमेज होगा हमारी memory भी लॉस ना हो जाए। हमने सुना है कि लोग मर जाते हैं। हमें लगता हैं कि कुछ हद तक मिक्स है। बेशक दो तीन लोग मरे हैं। लेकिन करोड़ों हेयर transplane में से 2 _3 की मौत हुई हैं । भारत india से हुई है। ये तब होता हैं जब डॉक्टर ज्यादा लापरवाही कर दे कही का कही इंजेक्शन लगा दिया जाए क्या हो रहा है ओपन रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया over डोज कर दिया तो problem आ सकती हैं उसमें भी जान जाना रियर केस है। जैसे कभी काल एयरप्लेन क्रॉस हो जाते है तो हम यात्रा करना नहीं छोड़ देते है अगर इसका स्टैंडर्ड केयर से किया जाए तो कोई problem नहीं होता है hair ट्रांसप्लांट के लिए कोई उम्र लिमिट नही है इसका फिजिकल फिट होना चाहिए। अगर आप india में हेयर ट्रांसप्लांट करवाते है तो 3 से 4 लाख तक का खर्च आता हैं बाल झड़ते क्यों हैं बाल झड़ने के primarily दो reason हैं 1. आपका जेनेटिक्स जो आपका DNA जो आपको आपके फैमिली से जुड़ी होती हैं 2 सारा आपको fino type इसका मतलब आपका बतावरण कैसा है। आपका डाइट कैसा है आपका lifestyle कैसा है।genotype और fino type दोनों के मिक्स से बाल झड़ते है। बुड्ढा आदमी का बाल झड़ रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जवान लोगों की बाल झड़ रहा है।तो यह एक बीमारी है तो दिक्कत है। और भी बाल झड़ने के कारण है। ज्यादा stress टेंशन से बाल झड़ता हैं जैसे जब आप स्ट्रेस में होते हो तब आपके अंदर एक DHT हार्मोन एक्टिव होता हैं।जिसका प्रोडक्शन ज्यादा होता हैं। जिससे hair loss में बड़ा रोल निभाता हैं। स्ट्रेस से बाल झड़ता हैं। और आदमी गंजा होता हैं। अगर 18 _19 साल कि age में बाल टूटता है और उसमे छोटा बाल पतला बाल टूट रहा है। तो आपको गंजापन बोल्डनेस आ सकता हैं इसलिए उसको डॉक्टर से इलाज जरूर कराएं । महिलाओं को कंघी करते समय बालों कि गुच्छा बन कर बाल निकल आते हैं। अगर आपके छोटा गुच्छा आ रहा है तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अगर आपका सात आठ दिन बाद बाल को शैम्पू से धोई है तो बाल थोड़ा ज्यादा निकल आए हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। natural है। नॉर्मल प्रोसेस हैं कि सारे बाल एक एक करके वापस आ जाएगा। लेकिन आपका यह hair fall 3 महीने से ज्यादा चला गया आपका हेयर फॉल कम नहीं हो रहा तो यह बेकार साइन है यह एक रिस्की साइन हो सकता है। तो आपको प्रोफेशनल हेल्फ ले लेनी चाहिए और एक और टेस्ट हैं। आप अपने गिले बाल में कंघी करें 10 बार आपके उस दस कंघी में 80 _90 से ज्यादा बाल टूट रहे हैं। और उसमें 20 प्रतिशत छोटे बाल और पतले बाल हैं तो यह एक अलार्मिंग साइन है। बोल्डनेस का पहचान हो सकता हैं। महिलाओं के भी हेयर ट्रांसप्लांट होते हैं। या नहीं बहुत कम महिलाओं को हेयर ट्रांसप्लांट होते है। उनका माथा चौड़ा है या ग्रेड 3 हेयर लॉस इतना ज्यादा हायर लॉस हो गया है कंघी से कवर नहीं कर पा रही हैं। तो उस समय फीमेल का भी हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता हैं। बाल को झड़ने से कैसे रोके डायग्नोसिस में एक्जामिनेशन होता हैं ट्रायकॉस्कोपी पेशेंट की हिस्ट्री लेते हैं कैसा उसका lifestyle है कैसा डाइट है कैसा इन्वायरमेंट है कैसा स्मोकिंग स्टेटस हैं उसके bases पर मेडिसिन दिया जाता है कभी DHT ब्लॉकेज दिया जाता है। कभी हिमासिलिन बहुत पोपुलर है उसका प्रयोग किया जाता है lifestyle modification डाइट में improvement स्मोकिंग alcohal ज्यादा है उसमें कमी meditation। PRP बहुत पॉपुलर हो गया है यह कोई जादुई tretment नही है लोगों को लगता है हेयर लॉस हुआ है और सीधा PRP करवा लें। PRP एक पार्ट ऑफ tretment है लेकिन उसके पहले भी दवाईयां,multivitamins , लोशन होते है जो आप इस्तेमाल कर सकते है PRP बहुत महंगी ट्रीटमेंट हैं हर इंसान के बस की बात नहीं है। तो PRP के अलावा भी कुछ minar tretment होते है। जो काम करते हैं। दवाईयां सेक्सुअल लाइफ के थोड़ा दिक्कत हो सकता हैं लेकिन कुछ लोगों में हो सकता हैं। और अच्छी बात यह है कि दवाई बंद करने के बाद सेक्सुअल लाइफ सही हो जाती हैं यह मेडिसिन यंग लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं। अपने बाल को सही रखने के लिए अपने डाइट पर ध्यान दें। अच्छा खानपान पर ध्यान दें। हरी सब्जी खाएं। दाल राजमा, चिकन,फिश खाए। ज्यादा सिगरेट ना पिए अगर आपकी डाइट अच्छी है तो हल्का smoking कर सकते है। दाढ़ी सफेद क्यों हो जाती हैं इसमें तीन factor है 1. आपकी फैमली में सब का होता है तो आपका भी होगा तो उसमें हम कुछ कर नहीं सकते है 2.हमारे अंदर कुछ विटामिन्स हमारे खाने में कुछ vitamins होते है। कैल्शियम पैंटोथेनिक पाबा उसके कमी से हो सकते है 3.two much stress। सही करने का तरीका दाढ़ी सफेद से काला :- 2 vitamins कैल्शियम पैंटोथेनिक पाबा को 3 महीने का trail होते है जो सफेद बाल को काला कर सकता हैं। कुछ हेयर ग्रीन लोशन भी आते है लॉन्ग में melamine को बढ़ाता हैं। जिसकी वजह से बाल काला हो सकते है 50 _50 प्रतिशत chance है hidden trail है लेकिन ऐसा होना पॉसिबल है रही बात तेल की आदिवासी तेल,सरसों तेल, नारियल तेल, आंवला का तेल,बादाम का तेल, ऑनियन का तेल में कोई केमिकल नहीं होता है। यह सारे तेल बालों में चिकनाई ला सकते हैं आरामदायक हो सकते हैं। लेकिन बाल झड़ने से नहीं रोक सकते या बाल को वापस नहीं ला सकते हैं। हा 2 % तक चांस हैं। दूसरा बात आयुर्वेदिक तेल जो कुछ केमिकल थोड़ा 2% काम का हो सकता है। अगर थोड़ा बाल झड़ रहा है तो तेल का प्रयोग कर लें और तेल के प्रचार से बचे। क्योंकि इसमें आपका पैसों का नुकसान हो सकता है बहुत जल्द सेंट्रल गवर्मेंट ने इस तेल के एड को बंद करने वाले हैं। बाल के दंडरब को कैसे ठीक करें। कई बार जब हम सैलून में जाते हैं तो बार्बर कहते हैं। आपके बाल में बहुत दंडरब हैं ये मसाज करा लो या हेयर वास करा लो या हेयर कंडीशनर लगवा लो ठीक हो जाएगा तो इसमें अगर थोड़ा दंडरब है तो उससे चला जाएगा और बाल को आराम मिल सकता हैं। लेकिन हमेशा के लिए नहीं जाएगा । अगर आपका बाल में ज्यादा दंडरब है तो डॉक्टर से मिले और इसका इलाज करवाए। इसका दवाई आती है। लोशन आती हैं उसका इस्तेमाल कर ले। ताकि आपकी problem अच्छी तरीके से solve हो जाए। दंडरब से हेयर फॉल भी होता हैं। कितने लोग कहते है। अगर बाल पर हीटिंग मशीन से बाल करवाते है। या जेल लगाओ या हेयर कलर करा ओ उससे केवल बाल खराब होते है। बाल की जड़े नहीं खराब होंगे।लेकिन आपके बाल पतले हैं और ये सब किए और आपकी बाल टूटे तो शायद दुबारा बाल वापस नहीं आए या उनको वापस उगने में समय लग सकता हैं अगर आपका बाल कमजोर है तो हेयर ड्रायर,जेल, कलर को नजरअंदाज करना चाहिए। कभी कभी करने में प्रॉब्लम नहीं है। अगर आपका बाल सही है तो आप थोड़े बहुत अपने बाल के साथ play कर सकते हो। |
0 टिप्पणियाँ