prajakta koli प्राजक्ता कोली की खूबसूरती के राज वो खुद बताई ,क्या है नीचे सारे जानकारी देखने को मिलेगा
मिसमैच के सीजन एक, दो और तीन में अपनी एक्टिंग से धूम और फैंस का दिल जीतने वाली प्राजक्ता कोली जितनी क्यूट हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं। अब आप कहेंगे कि जरूर ही वो मेहंगी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन आप कुछ हद तक गलत हैं। इन चीजों के साथ प्राजक्ता अपने चेहरे पर एक घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं, जो किसी जादू से कम नहीं है।
प्राजक्ता कोली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपने चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल करती हैं, जोकि बहुत ही ज्यादा असरदार रेमेडी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस नुस्खे ने उनकी स्किन पर मैजिक की तरह काम किया है। आइए अब इस इस फेस पैक को बनाने का तरीका जानते हैं, लेकिन उससे पहले इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में जानकारी नीचे दिए गए हैं
फेस पैक बनाने के लिए क्या क्या सामान चाहिए?
2.हल्दी- 1/3 चम्मच
3.दही- 2 चम्मच
4.शहद- 1 चम्मच
5. चीनी - 1 चम्मच
Lifestyle beauty & Skin prajakta Koli Share Her Home Made Face Pack To Get Glowing Skin
चेहरे पर निखार लाने के लिए प्राजक्ता कोली लगाती हैं असरदार घरेलू फेस पैक, बोलीं- मैजिक की तरह करता है काम
अगर आप अपनी स्किन को बहुत खूबसूरत बनाना चाहते है तो इसको इस्तेमाल जरूर करें
आज हम आपको प्राजक्ता कोली के उसी असरदार घरेलू फेस पैक की विधि बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल वो अपने चेहरे पर करती हैं। अगर आप भी अपने चेहरे पर मैजिकल ग्लो लाना चाहते हैं जो इस फेस पैक को एक बार जरूर ट्राई करें, क्योंकि पहली बार में इस्तेमाल करने के बाद असर देखकर आप रोज इसे लगाना शुरू कर देंगे। आइए जानते हैं इस पैक को बनाने का तरीका।
फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका कैसे है :-
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन, हल्दी, दही और शहद, चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर प्राजक्ता कोली ने बताया कि आप चाहें तो बेसन की जगह चावल के आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद तैयार पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं।
10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और फिर समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें। अपने चेहरे को पानी से धो लें ।
ये आपके चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम भी करेगा।
अगर आपको अर्जेंट घर से किसी फंक्शन के लिए निकलना है तो ये फेस पैक आपकी खूबसूरती
को बढ़ाने में असर दिखाएगा।
0 टिप्पणियाँ