Comments

6/recent/ticker-posts

रात में चेहरे पर गुलाब जल में मिलाकर लगाएं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल जिससे ग्लो और चमकदार हो कैसे लगाएं ?

Credit Canva 

रात में चेहरे पर गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल मिलकर लगाने से स्किन ग्लो और चमकदार बन जाएगी .
गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल, दोनों ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आप इन दोनों के मिश्रण को रात के समय अपने चेहरे पर लगा कर सो सकते हैं। इससे चेहरे की चमक बढ़ेगी। स्किन कोमल और मुलायम भी बनेगी।

Credit Canva 

गुलाब जल और Vitamin E कैप्सूल तेल चेहरे पर लगने के फायदा:- सर्दियों में कम नमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में अक्सर लोग तरह-तरह के मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आपको बताना चाहूंगा कि सर्दियों में गुलाब जल का इस्तेमाल करना भी बेहद फायदेमंद होता है। सर्दियों में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। गुलाब जल चेहरे की चमक और खूबसूरती को भी बढ़ाता है। वैसे तो आप गुलाब जल को सीधे त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, आप चाहें तो गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल का मिश्रण स्किन के लिए अच्छा होता है। गुलाब जल और विटामिन-ई त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। आप गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल को रात में लगा सकते हैं। आप इसे रातभर लगाकर छोड़ सकते हैं या 30-40 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं।

Credit Canva 

रात में गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाने के फायदे-
त्वचा को हाइड्रेट कर।
चेहरे पर गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाने से त्वचा हाइड्रेट होती है। गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। अगर आप रोज रात को गुलाब जल और विटामिन-ई ऑयल के मिश्रण को लगाएंगे, तो इससे त्वचा का निखार भी बढ़ेगा।

Credit Canva 

त्वचा की जलन शांत करे
कई बार सर्दियों में ड्राई और सेंसिटिव स्किन की वजह से त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। ऐसे में गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाना फायदेमंद हो सकता है। गुलाब जल और विटामिन-ई ऑयल त्वचा की जलन और खुजली को शांत करने में मदद करते हैं। इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करने और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। 

Credit Canva

त्वचा के पीएच लेवल बैलेंस करे
गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। रात में चेहरे पर गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल मिलाकर लगाने से त्वचा टोन होती है। इससे पीएच स्तर संतुलित बना रहता है। इस मिश्रण को लगाने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

Credit Canva

स्किन पोर्स को कैसे बंद करे

त्वचा के पोर्स को बंद करने में भी गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल का मिश्रण फायदेमंद हो सकता है। इस मिश्रण को लगाने से त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है। यह त्वचा में मॉइश्चर बनाए रखता है। इससे स्किन मुलायम और चमकदार भी बनती है। 

Credit Canva 

त्वचा के दाग-धब्बे मिटाए
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप रोज रात को गुलाब जल में विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल मिलाकर लगा सकते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इस मिश्रण को लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे और डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो भी गुलाब जल और विटामिन-ई लगा सकते हैं।


Benefits of Applying Rose Water and Vitamin E on Face
Benefits of Applying Rose Water with Vitamin E Capsule Oil in Hindi
Rose Water and Vitamin E Capsule for Open Pores.
Rose Water and Vitamin E Capsule for Dark Spots


Disclaimer : प्र‍िय पाठकों यह आर्ट‍िकल केवल सामान्‍य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसल‍िए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। thehealthsite.online इस जानकारी के लिए ज‍िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।


हमारा पोस्ट आपको अच्छा और काम का लगा तो लाइक और शेयर करे जरूर 🙏👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ