Comments

6/recent/ticker-posts

अपने चेहरे से झुरिया हटाने के लिए क्या लगाएं?

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुरियां का बढ़ना एक नेचुरल बात है लेकिन आप इस झुरिया को बच्चों के स्किन की तरह बनाना चाहते है तो मार्केट में बहुत महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसमे बहुत सारे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे चेहरे पर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं इसीलिए हम प्राकृतिक को अपना चाहिए। जैसे कुछ घरेलू उपायों है जिससे चेहरा के झुरिया कम होगा और बच्चों की तरह स्किन टाइट हो जाएगा और को साइड इफेक्ट भी नहीं होगा तो बहुत सारे घरेलू उपाय नीचे देखने को मिलेगा।
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंटस और vitamin E की भरपूर मात्रा में होता हैं। यह त्वचा को मॉइशराइच करता हैं और झुरियां को कम करता हैं।ताजे एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
केला और शहद:- केले में पोटैशियम और शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं।जो त्वचा को हाइड्रेट करता हैं। इसका प्रयोग ऐसे करे पहले एक पक्के केला को मिस कर और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें और उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।
नारियल तेल:- रात में सोने से पहले हल्के गर्म नारियल तेल से चेहरे को मसाज करें। नारियल तेल त्वचा की गहराई तक जाकर आसानी से उसे पोषण देता हैं और झुर्रियों को कम करता हैं फिर त्वचा को कोमल और जवां बनाएं रखता है
गुलाब जल और ग्लिसरीन:- रोजाना सोने से पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण चेहरे सोने से पहले लगाए। गुलाब जल त्वचा को टोन करता हैं और ग्लिसरीन इसे नमी प्रदान करता है फिर त्वचा को सॉफ्ट और झुरिया से मुक्त करता है।
दही और हल्दी:- 2 चमच दही और 1चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। दही त्वचा को नमी प्रदान करता हैं और हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होता हैं।
नींबू और शहद:- आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें उसके बाद धो ले।
बादाम: बादाम में vitamin E se भरपूर मात्रा में होता हैं और बादाम का तेल से चेहरे पर हल्का मसाज करें और झुरिया को कम करने में मदद करता हैं इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाए और छोड़ दें । All images credit Canva. Disclamer:- सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.theformaledit.online इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.। अगर आपको यह मेरा ब्लॉग अच्छा और काम का लगा हो तो इसको आप शेयर जरूर करें 🙏👍

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ