लिप बाम होठों को हाइड्रेटेड करता है और ड्राइनेस से बचाता हैं। सर्दियों में नियमित रूप से लिप बाम लगाएं खासकर सोने से पहले।
शहद होठों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता हैं। आप इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिलकर होठों पर लगाए और 10 _ 15 minat बाद धो लें। इससे होठों का कालेपन कम होगा
होठों की त्वचा सूखने और काले होने का एक मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी है। इसीलिए सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पीए ताकि होठों की स्किन हाइड्रेटेड बनी रहे
गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण होठों को नमी प्रदान करता है और उन्हें प्राकृतिक रंग में बनाए रखता हैं। इसे रोज रात को सोने से पहले लगाए।
होठों को गुलाबी रंग देने के लिए आप नारियल के तेल में थोडा हल्दी मिलाकर होठों पर लगा सकते हैं इससे होठों की रंगत में सुधार होगा। साथ ही आपके होठ मुलायम और सुंदर रहेंगे।
गुलाबी होठ पाने के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बीटा लेंस होता हैं जो होठों को लाल रंग देने का काम करता हैं आप रोजाना सोने से पहले इससे अपने होठों की मसाज करें ।
रात को सोने से पहले चुटकी भर हल्दी को मलाई में मिलाकर होठों की मसाज करें। इससे आपके होठ का कालेपन तो दूर करेगा ही साथ ही साथ आपके होठों को और भी ज्यादा
मुलायम बनाएगा।
0 टिप्पणियाँ